गर्मियों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से बिहार के सीतामढ़ी, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और जोगबनी तक जाएंगी. इस बीच प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, लखनऊ, सुलतानपुर, डीडीयू, बक्सर, सुलतानपुर, जौनपुर, कटिहार, पूर्णिया और आरा में इन ट्रेनों का स्टॉपेज होगा.

दिल्ली से अयोध्या और ऋषिकेश के लिए भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों का संचालन भीड़भाड़ को कम करने और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

ट्रेनों की जानकारी…

1. आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन (04098/04097)- यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 24 फेरे लगाएगी.

  • 04098 (आनंद विहार से सीतामढ़ी): 22 अप्रैल से 11 जुलाई 2025 तक, हर मंगलवार और शुक्रवार को प्रातः 5:00 बजे प्रस्थान, अगले दिन 2:30 बजे आगमन.
  • 04097 (सीतामढ़ी से आनंद विहार): 23 अप्रैल से 12 जुलाई 2025 तक, हर बुधवार और शनिवार को प्रातः 4:00 बजे प्रस्थान, अगले दिन 1:30 बजे आगमन.
  • इस ट्रेन का गोविंदपुरी, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, और मुजफ्फरपुर में ठहराव होगा.

2. चंडीगढ़-पटना विशेष ट्रेन (04504/04503) – यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 6 फेरे लगाएगी.

  • 04504 (चंडीगढ़ से पटना): 24 अप्रैल से 29 मई तक, हर गुरुवार को रात 11:35 बजे प्रस्थान, अगले दिन रात 10:10 बजे पटना आगमन.
  • 04503 (पटना से चंडीगढ़): 25 अप्रैल से 30 मई तक, हर शुक्रवार को रात 11:30 बजे प्रस्थान, अगले दिन रात 11:10 बजे चंडीगढ़ पहुंच.
  • ट्रेन लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, डीडीयू, बक्सर और आरा समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

3. आनंद विहार-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन (04030/04029)- ये ट्रेन दोनों दिशाओं में 8 फेरे लगाएगी.

  • 04030: 22 अप्रैल से 17 मई तक, मंगलवार और शनिवार को सुबह 9:00 बजे आनंद विहार से प्रस्थान, अगले दिन सुबह 4:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंच.
  • 04029: 23 अप्रैल से 18 मई तक, बुधवार और रविवार को सुबह 6:15 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान, अगले दिन सुबह 3:10 बजे आनंद विहार आगमन.
  • रास्ते में लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, छपरा, हाजीपुर आदि स्टेशन शामिल हैं.

4. दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन (04012/04011) – 24 फेरे दोनों दिशाओं में.

  • 04012: 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक, मंगलवार और शुक्रवार को रात 7:30 बजे दिल्ली से रवाना, अगले दिन रात 8:20 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
  • 04011: 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक, बुधवार और शनिवार को रात 10:20 बजे दरभंगा से रवाना, अगले दिन रात 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
  • रास्ते में लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर, वाराणसी, हाजीपुर, समस्तीपुर, आदि स्टेशनों पर ठहराव.

5. आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी विशेष ट्रेन (04094/04093) – 12-12 फेरे दोनों दिशाओं में.

  • 04094: 24 अप्रैल से 10 जुलाई तक, हर गुरुवार रात 11:55 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 7:30 बजे जोगबनी पहुंच.
  • 04093: 26 अप्रैल से 12 जुलाई तक, हर शनिवार सुबह 9:30 बजे जोगबनी से प्रस्थान, अगले दिन शाम 4:00 बजे आनंद विहार पहुंच.
  • ट्रेन रास्ते में लखनऊ, वाराणसी, छपरा, कटिहार, पूर्णिया, फॉर्ब्सगंज समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

6. अयोध्या कैंट-आनंद विहार विशेष ट्रेन (04213/04214)- 36-36 फेरे दोनों दिशाओं में.

  • 04213: 20 अप्रैल से 10 जुलाई तक, हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को शाम 6:20 बजे अयोध्या से रवाना, अगले दिन सुबह 6:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
  • 04214: 21 अप्रैल से 11 जुलाई तक, हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे आनंद विहार से रवाना, रात 10:00 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी.
  • बाराबंकी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाज़ियाबाद में ठहराव.

7. योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन (04302/04301)- 13-13 फेरे दोनों दिशाओं में.

  • 04302: 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक, हर मंगलवार को दोपहर 3:20 बजे ऋषिकेश से रवाना, अगले दिन दोपहर 1:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
  • 04301: 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक, हर बुधवार को दोपहर 3:00 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान, अगले दिन दोपहर 2:20 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी.
  • लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, छपरा, हाजीपुर आदि प्रमुख ठहराव.