नई दिल्ली : भारत की पुरुष और महिला टीमें इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं। एक तरफ जहां शुभमन गिल के नेतृत्व में पुरुष टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है तो दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इससे पहले टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी थी। मंगलवार को दोनों टीमों ने किंग चार्ल्स तृतीय से लंदन स्थित सेंट जेम्स पैलेस में मुलाकात की।

किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बोले शुभमन गिल

किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'किंग चार्ल्स तृतीय से मिलकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने हमें फोन करके बहुत ही उदारता दिखाई। हमारी बातचीत काफी अच्छी रही। किंग चार्ल्स तृतीय ने हमें बताया कि पिछले टेस्ट मैच में जिस तरह से हमारा आखिरी बल्लेबाज आउट हुआ, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था, गेंद स्टंप्स पर लग रही थी... हमने उनसे कहा कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था और इसका नतीजा किसी भी तरफ जा सकता था। उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमारी किस्मत अच्छी रहेगी।'
 
लॉर्ड्स टेस्ट पर भी शुभमन गिल की प्रतिक्रिया

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'जिस तरह से दोनों टीमों ने खेला, उन्होंने बहुत जोश दिखाया। हमने बहुत गर्व के साथ खेला और मानसिक और शारीरिक रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। आखिरकार, जब आप पांच दिनों तक चलने वाला टेस्ट मैच खेलते हैं और 20 रनों से हार जाते हैं, तो विजेता को निश्चित रूप से बहुत अच्छा लगेगा', गिल ने आगे कहा कि, 'हम जहां भी जाते हैं, हम बहुत भाग्यशाली और खुशकिस्मत होते हैं कि हमें हमेशा (भारतीय समर्थकों का) अच्छा समर्थन मिलता है'।