TMC सांसद ने दावा करते हुए एक वीडियो जारी किया, बतया- दिल्ली में मांस-मछली की दुकानें करवाई जा रही बंद, BJP ने बोला साजिश

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर दिल्ली में मीट-मछली का बाजार बंद कराने का आरोप लगाया है। टीएमसी सांसद ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है। वहीं, भाजपा ने भी इस पर पलटवार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने वीडियो को साजिश करार दिया है। भाजपा ने कहा कि यह वीडियो सामुदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है।
एक्स पर पोस्ट करते हुए यह लिखा
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में मछली बेच रहे बंगालियों को धमका रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा 60 साल में कभी नहीं हुआ।
दुकानदारों ने बनाया पार्क
टीएमसी सांसद ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि चित्तरंजन पार्क को मीट-मछली बेचने वाले दुकानदारों ने बनाया है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इसे अपना बता रहे हैं। वे वहां पूजा करते हैं, वहां बड़ी पूजा भी होती है।
भाजपा ने इसे साजिश बताया
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा एक्स पर वीडियो शेयर किए जाने के बाद भाजपा ने इसे साजिश बताया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस वीडियो को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो जानबूझकर सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए बनाया गया है। साथ ही दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने इस घटना की निंदा की और इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
पार्टी का मकसद आंतरिक विवाद से ध्यान भटकाना है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का एक मकसद बंगाल में चल रहे अपनी पार्टी के आंतरिक विवाद से ध्यान भटकाना है। उन्होंने कहा कि अगर सांसद के तौर पर महुआ मोइत्रा में गंभीरता होती तो वह सोशल मीडिया पर रीपोस्ट करके सनसनी फैलाने की बजाय दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत करतीं।
यह कोई अवैध कब्जा नहीं है-आप
वहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी ने कहा कि मछली की दुकानें डीडीए ने दुकानदारों को आवंटित की थीं। यहां कोई अवैध कब्जा नहीं है। अगर भाजपा को चित्तरंजन पार्क के बंगालियों के मछली खाने से दिक्कत थी तो उन्हें अपने घोषणापत्र में यह बात कहनी चाहिए थी।